Home खेल IPL 2023: कप्तान संजू सैमसन को CSK पर जीत पड़ी भारी, BCCI...

IPL 2023: कप्तान संजू सैमसन को CSK पर जीत पड़ी भारी, BCCI ने ठोका 12 लाख का जुर्माना

sanju-samson

मुंबईः आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स 3 रन से हरा दिया। राजस्थान की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम 6 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच के राजस्थान रॉयल्स पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण BCCI कप्तान संजू सैमसन (sanju samson) पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

दरअसल राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई थी। इसलिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (sanju samson) पर मैच में स्लो ओवर रेट से बॉलिंग करने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का यह पहला अपराध था। जब राजस्थान की टीम ने आईपीएल के आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया। अब कप्तान संजू सैमसन को जुर्माने के तौर पर 12 लाख रुपये देने होंगे।

ये भी पढ़ें..MP: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए पूर्व बिशप पीसी सिंह, ED ने की कार्रवाई

मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद तक चले इस मैच में जोश बटलर (52) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। बटलर के अलावा देवदत्त पडिकल (38), रविचंद्रन अश्विन (30) और शिमरोन हेटमायर (30) ने भी बेहतरीन पारियां खेली। चेन्नई की ओर से आकाश सिंह, तुषार देशपांडे, रवींद्र जडेजा ने 2-2 और मोईन खान ने 1 विकेट लिया।

जवाब में चेन्नई की टीम डेवोन कॉनवे (50), अजिंक्य रहाणे (31), रवींद्र जडेजा (नाबाद 25) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 32) की बेहतरीन पारियों के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने 2-2 और एडम जम्पा और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version