Home खेल CSK vs KKR: धोनी आज सीएसके को दिलाएंगे प्लेऑफ का टिकट, चेपॉक...

CSK vs KKR: धोनी आज सीएसके को दिलाएंगे प्लेऑफ का टिकट, चेपॉक में चेन्नई को हराना नामुमकिन

ipl-2023-csk-vs-kkr

चेन्नईः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच गया है। लीग अब उस मुकाम पर पहुंच चुकी है जहां से सभी टीमें केवल जीतना चाहेंगी। यहां से एक भी मैच गंवाने का मतलब है कि लीग से बाहर होना। आज ऐसा ही एक हाईवोल्टेज मुकाबला चेन्नई (CSK) और कोलकाता के बीच में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच आज कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बात करें, तो आईपीएल 2023 में टीम ने अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स 15 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। चेन्नई ने 12 में से 7 मैच में जीते है जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा । सीएसके का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। रविवार को धोनी की टीम अपने घरेलू मैदान चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। यदि सीएसके आज का मुकाबला जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।

ये भी पढ़ें..रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

चेपॉक में चेन्नई को हराना नामुमकिन

ऐसे में एक बार फिर उनकी नजर इतिहास रचने पर होगी। एमएस धोनी बतौर कप्तान सीएसके को चार टी20 लीग का खिताब दिला चुके हैं। सीएसके का रिकॉर्ड चेपॉक मैदान पर बेहतरीन रहा है। वहीं केकेआर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। सीएसके ने यहां अब तक 62 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 44 मैचों में जीत मिली जबकि सिर्फ 17 मैच ही टीम ने गंवाए हैं। इसके अलावा एक मैच टाई रहा। दोनों ही टीमों के बीच अब तक यहां 9 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें सीएसके ने 7 और केकेआर को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली। यानी आंकड़े धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के साथ है।

कोलकाता के मौजूदा सीजन की बात करें, तो केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण नहीं उतर सके। उनकी गैरमौजूदगी में नीतीश राणा की टीम की अगुआई कर रहे है। हालांकि केकेआर ने कुछ नजदीकी मुकाबले जरूर जीते, पर उसका ओवरऑल प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। केकेआर की टीम अब तक खेले 12 में से सिर्फ 5 में ही दर्ज कर सकी है।

सीएसके की बल्लेबाजी मजबूत 

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो रितुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने टीम के लिए 11 पारियों में 52 की औसत से सर्वाधिक 468 रन बनाए हैं। इसमें 5 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं, रितुराज ने 41 की औसत से 408 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं शिवम ने 3 अर्धशतकों की मदद से 315 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो टीम की चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं। हालांकि उनकी इकॉनमी 10 से ज्यादा की है। जो धोनी के लिए चिंता का विषय है। इसके अलावा स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 16 और तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना ने 13 विकेट ले चुके हैं। माना जा रहा है कि 41 साल के धोनी का यह आखिरी आईपीएल है। ऐसे में इस मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस के मैदान में आने की उम्मीद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version