spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहाररांची में अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, कहीं फूल...

रांची में अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, कहीं फूल बरसे तो कहीं लगे जोरदार नारे

Ranchi News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार शाम रांची में रोड शो किया। इसमें भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान जय श्री राम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद जैसे नारे गूंजते रहे।

रैली में उमड़ी भीड़

अमित शाह रांची बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ और कुछ अन्य बीजेपी नेताओं के साथ भगवा रंग की खुली गाड़ी में यात्रा कर रहे थे। उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े थे। रास्ते भर ढोल-नगाड़ों के साथ उन पर पुष्पवर्षा की गई। कुछ जगहों पर महिलाएं आदिवासी वेशभूषा में नृत्य करती नजर आईं। अमित शाह ने कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। लोगों ने पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया।

यह भी पढ़ें-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हम भारत को बनाना चाहते हैं महाशक्ति, विश्व कल्याण की भावना…

अमित शाह का रांची में पहला रोड शो

रांची शहर के चुटिया इलाके के इंदिरा गांधी चौक से शुरू हुए करीब ढाई किलोमीटर के रोड शो में महिलाओं की भारी भागीदारी देखी गयी। हजारों की संख्या में लोग गाड़ी के आगे-आगे बीजेपी का झंडा, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी प्रत्याशियों के कटआउट लेकर नारे लगाते हुए चलते रहे।

बीजेपी प्रत्याशी के हाथ में बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल का एक छोटा सा कटआउट था, जिसे दिखाकर उन्होंने पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। रांची में अमित शाह का यह पहला रोड शो था। इससे पहले तीन मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी करीब पांच किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें  फेसबुक  और  ट्विटर(X)  पर फॉलो करें व हमारे  यूट्यूब  चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें