Home मध्य प्रदेश वायुसेना के एयर शो में उमड़ी भीड़, अफरा-तफरी के बीच भीड़ ने...

वायुसेना के एयर शो में उमड़ी भीड़, अफरा-तफरी के बीच भीड़ ने छुड़ाए पसीने

Crowd gathered Air Force air show amidst chaos crowd made one sweat

भोपाल: भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध बड़ा तालाब के ऊपर मल्टी-एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट (एयर शो) में अपनी ताकत दिखाई। एयर शो में वायुसेना के जांबाजों ने हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, यहां आईटीसी कमला पार्क के पास कुछ लोग टिन शेड पर चढ़कर एयर शो देख रहे थे। यह टिन शेड 20-25 लोगों का वजन नहीं सह सका और ढह गया। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई। इतना ही नहीं, एयर शो के दौरान प्रशासनिक अनियमितताओं ने भी उत्साहित लोगों को परेशान किया।

भोपाल के बड़े तालाब पर आयोजित इस एयर शो को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई। दर्शकों के उत्साह के बीच प्रशासनिक अनियमितताओं ने लोगों की हालत खराब कर दी। स्थिति ऐसी थी कि लाखों लोगों की इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिसकर्मी से लेकर अधिकारी तक जनता को भगवान भरोसे छोड़कर गायब दिखे। एयर शो देखने का उत्साह इतना था कि यहां पैर रखने तक की जगह नहीं थी। इस शो को देखने के लिए न सिर्फ भोपालवासी बल्कि प्रदेश के चारों दिशाओं से लोग यहां आए थे और अव्यवस्था का शिकार दिखे। इतना ही नहीं, एयर शो के दौरान कुछ लोगों का पागलपन या सनक ऐसी थी कि जब उन्हें कहीं जगह नहीं मिली तो वे हाईटेंशन लाइन के ऊंचे टावर पर चढ़ने से भी नहीं चूके। दरअसल, उन्होंने इतनी ऊंचाई से लोगों की भीड़ को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस टाइटन टावर पर अपनी जान की परवाह किए बिना एक युवक कमेंटेटर की भूमिका में भी बैठा नजर आ रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-MP को भाजपा ने बनाया भ्रष्टाचार का केंद्र, कालापीपल से राहुल गांधी ने किया सरकार पर कटाक्ष

जाम ने किया परेशान, दो महिलाएं हुईं बेहोश

एयर शो देखने के लिए पूरा भोपाल उमड़ा था। इंदौर, होशंगाबाद, विदिशा और भोपाल के आसपास के लगभग हर शहर और गांव से लोग यहां पहुंचे थे। लाखों की भीड़ के कारण हालात ऐसे हो गए कि रोशन पुरा से लेकर मोती मस्जिद, लोकायुक्त भवन, लालघाटी तक जाम लग गया। वीआईपी रोड पर पैर रखने की जगह नहीं थी। लेकिन इस भारी भीड़ को संभालने के लिए कोई पुलिस कर्मी या अधिकारी नहीं था। शहर की हर सड़क जाम से गुजरने की जगह थी। पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं थी, लोग जहां-तहां गाड़ियां खड़ी कर एयर शो देखने निकल पड़े। इस जाम में दो महिलाएं बेहोश हो गईं। उनके रिश्तेदार उनकी देखभाल करते नजर आए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version