Home देश Cyclone Michong: बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, फसलों को नुकसान

Cyclone Michong: बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, फसलों को नुकसान

cyclone-michaung

Crops damaged by Typhoon Michong : चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर राज्य में भी दिख रहा है। कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। खूंटी और आसपास के इलाकों में सोमवार की देर रात से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मंगलवार को भी पूरे इलाके में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है।

ये भी पढ़ें..Cyclone Michaung: तूफान मिचोंग का झारखंड में असर, सुबह से हो रही बारिश से बढ़ी ठंड

फसलों को भारी नुकसान

दिसंबर महीने में हुई बेमौसम बारिश से धान और धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। धान और मडुवा की फसल अभी भी खेत-खलिहानों में पड़ी है। किसान अपनी फसल काटकर खलिहान में रख चुके हैं। किसानों को बारिश से धान व मडुवा की फसल को नुकसान होने की आशंका है।

कृषि विभाग केंद्र, तोरपा के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजन चौधरी ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका असर खूंटी के अलावा पूरे झारखंड में दिख रहा है। डॉ चौधरी ने बताया कि 5 दिसंबर को खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खरसावां समेत अन्य जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि छह और सात दिसंबर को भी कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version