Home उत्तर प्रदेश अधेड़ की हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली,...

अधेड़ की हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, पहुंचा अस्पताल

aged-man-in-encounter-arrested

कानपुरः शुक्रवार की देर रात नौबस्ता थाने की पुलिस की सीओडी नाला के पास के एक जंगल में शातिर अपराधी से मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस Encounter में पुलिस टीम ने गोली लगने से घायल अपराधी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि उसे शुक्रवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) रवींद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी कानपुर नगर के रेउना थाना क्षेत्र के दहेली गांव निवासी सौरभ सचान पुत्र भूप नारायण सचान है। उसका हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के ताज नगर बर्रा निवासी 58 वर्षीय हरिकरन सिंह की नौबस्ता बाईपास चौराहे पर स्थित कचौड़ी की दुकान के पास स्टूल पर बैठे समय अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जब वारदात स्थल के आसपास त्रिनेत्र अभियान के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो वारदात को अंजाम देने वाले की फुटेज सामने आई।

पहचान के बाद हुआ खुलासा

फुटेज में स्थानीय लोगों और टैक्सी चालकों ने सौरभ सचान पुत्र भूप नारायण सचान के रूप में पहचान की। बताया गया कि सौरभ सचान अपनी मारुति वैन से वारदात को अंजाम देने आया था। हत्यारोपी की पहचान के आधार पर पुलिस टीम ने मोबाइल नंबर की लोकेशन पता की। लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने प्रकाश में आए आरोपी सौरभ सचान को उसके गांव दहेली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ​​हालांकि पूछताछ में उसने बताया कि नौबस्ता बाईपास पर सवारियां बैठाने और पहले अपनी गाड़ी में सवारी भरने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते उसने मृतक हरिकरन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। डीसीपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की तलाश में पुलिस टीम आरोपी सौरभ सचान को लेकर इधर-उधर गई। हालांकि पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा और कभी बिधनू नहर तो कभी कहीं और बताता रहा।

यह भी पढ़ेंः-कल चेन्नई जाएंगी मायावती, आर्मस्ट्रॉन्ग को देंगी श्रद्धांजलि, एमके स्टालिन ने जताया दुख

कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने इसे विराट नगर चौकी क्षेत्र स्थित सीओडी नाला के जंगलों में एक पेड़ के नीचे छिपा दिया है। उसे साथ लेकर पुलिस टीम आला कत्ल बरामद करने उसके बताए स्थान पर पहुंची, जहां उसने छिपाकर रखा तमंचा उठाया और भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाब में पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी सौरव सचान के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर तत्काल इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version