Home अन्य क्राइम मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया ‘हथौड़ा गैंग’ का बदमाश मनीष, पैर में...

मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया ‘हथौड़ा गैंग’ का बदमाश मनीष, पैर में लगी गोली

 

फरीदाबादः स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार सुबह फरीदाबाद के पल्ला इलाके में मुठभेड़ (Encounter) के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश हैमर गैंग का सदस्य है। इस अपराधी पर 10 हजार रुपये का इनाम है और मुठभेड़ के दौरान इसके पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में कराया भर्ती

दरअसल, पलवल के रामनगर निवासी मनीष गुरुग्राम के सोहना थाने में वांछित है। उस पर दस हजार रुपये का इनाम है। पलवल की एसटीएफ लगातार उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी। गुरुवार सुबह एसटीएफ को सूचना मिली कि बदमाश मनीष पल्ला इलाके में रह रहा है। जब एसटीएफ की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए वहां पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग की। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग में बदमाश मनीष के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद एसटीएफ की टीम उसे पकड़कर अस्पताल ले आई।

यह भी पढ़ेंः-जातिगत जनगणना के समर्थन में उतरे केशव प्रसाद मौर्य, बोले- मैं इसका विरोधी नहीं, लेकिन…

हथौड़े से पीटकर की थी हत्या

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और एसटीएफ पलवल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उसे शरण देने वालों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस के मुताबिक बदमाश मनीष पलवल के रामनगर का रहने वाला है। उसने हथौड़ा गैंग के साथ मिलकर गुरुग्राम के सोहना इलाके के एक फार्म हाउस में एक युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। तभी से आरोपी फरार चल रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version