नई दिल्लीः उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार को हुए दंगों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को ट्रांसफर कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के आदेश पर अपराध शाखा अब इस पूरे मामले की छानबीन करेगी। इसके लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें एक डीसीपी, पांच एसीपी और दस इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं। यह टीम अलग-अलग कोण से पूरे मामले की छानबीन करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इन दंगों के पीछे किस तरह की साजिश थी।
ये भी पढ़ें..अधिवक्ताओं के टकराव पर राज्यपाल ने जताई चिंता, मुख्यमंत्री से की बात
दिल्ली पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान यह उपद्रव हुआ था। इस दौरान दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव किया गया और गोली भी चलाई गई थी। इस घटना में कुल 8 पुलिसकर्मी और एक आम आदमी घायल हुआ था। इन सभी का उपचार बाबू जगजीवन राम अस्पताल में करवाया गया था। इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी थी, जिसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 147/148/149/186/353/332/333/427/436/307/120बी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं।
इस मामले में कई नेताओं ने साजिश का आरोप लगाते हुए बारीकी से पूरे मामले की छानबीन करने की मांग की थी। इसके चलते दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पूरे मामले की जांच अपराध शाखा (Crime Branch)को सौंप दी है। अपराध शाखा की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है जो पूरे मामले की छानबीन करेगी। यह टीम पता लगाएगी कि इस पूरी साजिश के पीछे कौन लोग शामिल थे। इस टीम को पकड़े गए आरोपितों की कॉल डिटेल्स खंगालने, फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम के जरिए आरोपितों की पहचान करने, डंप डाटा के जरिये वहां मौजूद लोगों के बारे में जानकारी जुटाने आदि जांच करने के लिए कहा गया है।
इस मामले में इस तरह के आरोप भी सामने आए हैं कि बांग्लादेशी मूल के लोगों ने इस पूरे हमले को अंजाम दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए भी क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन करेगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इस मामले में किस तरीके से पूरी साजिश को रचा गया और कैसे यहां पर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कुछ अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)