प्रदेश Featured हरियाणा

फायरिंग के मामले में अपराध शाखा ने चार और युवकों को किया गिरफ्तार

c3eb7038a867917cb084b4e1f84aa44ff8f4c671b8f176758b52e568830e8a11_1

यमुनानगरः अपराध शाखा- 2 की टीम को 29 मई की रात को सुढैल गांव में सचिन पंडित के घर के पास की गई फायरिंग के मामले में बड़ी कामयाबी लगी है। उनकी टीम ने फायरिंग करने वाले चार और आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।

इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चार युवक एक कार में सवार होकर पोंटा साहिब हाईवे से यमुनानगर की तरफ आएंगे। इस सूचना के आधार पर एएसआई उमेश, रोहन, रमेश चंद, विपिन, सुनील, आजाद की टीम का गठन किया गया। टीम ने कलेसर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पोंटा साहिब की ओर से एक कार आती दिखाई दी। टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसमें से चार युवक गिरफ्तार किए गए।

यह भी पढ़ेंः-सोनिया ने दी गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि, केंद्र से मांगी इस बात की स्पष्टता

पूछताछ में जिनकी पहचान लाडवा निवासी विपिन महंत, बकाली निवासी सोनू, शाहाबाद निवासी शुभम व इंडस्ट्री एरिया निवासी राकेश लाला के नाम से हुई। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । वहीं इसी मामले में रिमांड पर चल रहे चुना भट्टी निवासी साहिल को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।