Home खेल Unmukt Chand: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान की आँख...

Unmukt Chand: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान की आँख में लगी चोट, साझा की ‘दर्दनाक’ तस्वीर

मुंबईः भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को एक क्रिकेट मैच के दौरान आंख में चोट लग गई। उनमुक्त ने इस हादसे की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। इस तस्वीर में उनकी आंख चोट के कारण खुल तक नहीं पा रही है। इस तस्वीर के साथ उनमुक्त ने भगवान का शुक्रिया भी अदा किया कि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है।’ चंद (Unmukt Chand) वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Jhansi: त्योहारों के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहे पुलिस, डीएम रविंद्र कुमार ने दिये निर्देश

29 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस में अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वह हाल ही में बिग बैश लीग में खेलने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने, जिन्होंने बीबीएल-11 में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए डेब्यू किया। शनिवार को उन्होंने आंख में लगी चोट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कहा, “यह एक एथलीट के लिए कभी भी आसान यात्रा नहीं रही। कुछ दिन बाद आप विजयी होकर घर वापसी करते हैं और दूसरे दिन निराश भी होते हैं, जहां आप चोट और खरोंच के साथ दर्द महसूस कर रहे होते हैं।”

2012 में भारत को दिलाया था अंडर-19 विश्व कप

ऑस्ट्रेलिया में 2012 अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले उन्मुक्त ने 67 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं, जिसमें 3,300 से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन उनका करियर भारत में आगे नहीं बढ़ पाया और विदेशों में बेहतर अवसरों की तलाश करने का फैसला किया और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 16 सितंबर को, एमएलसी ने ट्वीट किया था कि उन्मुक्त 693 रनों के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। एमएलएस ने ट्वीट किया था, “उन्मुक्त चंद इस सीजन में 693 रनों के साथ लीडरबोर्ड में शीर्ष पर बने हुए हैं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version