मुंबईः भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (prithvi shaw) पर हमले की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक कार में वह दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे थे। इस दौरान कुछ प्रशंसकों ने बार-बार सेल्फी का आग्रह किया, लेकिन पृथ्वी ने सेल्फी देने से इनकार कर दिया। पृथ्वी पर बेसबॉल के डंडे से हमला किया गया। इस मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि 23 साल के शॉ के दोस्तों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद, ओशिवारा पुलिस ने गुरुवार को आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें..निक्की यादव हत्याकांड: आरोपी साहिल को अपराध स्थल पर लेकर पहुंची पुलिस, खुले कई राज
बता दें कि यह चौकाने वाली घटना बुधवार रात की है, जब आशीष यादव सहित अन्य दोस्तों के साथ शॉ मुंबई हवाई अड्डे के पास एक फाइव स्टार होटल में डिनर करके बाहर निकले थे। तभी वहां मौजूद कुछ प्रशंसकों ने पृथ्वी शॉ (prithvi shaw) के साथ सेल्फी के लिए कहा। शॉ ने पहले उनके साथ सेल्फी ली लेकिन युवक और सेल्फी लेने की जिद करने लगा। जब पृथ्वी ने इनकार किया तो भड़क गया और अन्य दोस्तों के साथ बेसबॉल के डंडे से उनकी कार का पीछा किया और कार का शीशा तोड़ दिया। जिसके बाद सड़क पर हंगामा शुरू हो गया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद शॉ अपने दोस्तों के साथ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराया।
Please stay miles away from such people & such scenes @PrithviShaw 🙏
pic.twitter.com/rwRFk73F4Q— Sushant Mehta (@SushantNMehta) February 16, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शॉ (prithvi shaw) को एक युवती के साथ कहासुनी करते हुए देखा जा सकता है, जो बेसबॉल के डंडे से हमला करने की कोशिश कर रही थीं। खिलाड़ी खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही शॉ और अपने दोस्तों के साथ वहां से निकले हमला करने वाले भी उनकी कार का पीछा करते हुए फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने इस दौरान दोनों पक्षों को शांत कराया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)