रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में शुक्रवार को कैश कांड में फंसे कारोबारी अमित अग्रवाल की क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब अमित अग्रवाल की याचिका पर अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।
सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अमित अग्रवाल ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कारोबारी अमित अग्रवाल ने अधिवक्ता के माध्यम से हाई कोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दाखिल की है। याचिका में उन्होंने ईडी की कार्रवाई को गलत बताते हुए राहत देने की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें..Mumbai के जेजे अस्पताल में मिली 130 साल पुरानी सुरंग, ब्रिटिशकाल…
उल्लेखनीय है कि कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को ईडी ने पीआईएल मैनेज करने के लिए लाखों रुपये नकदी के लेनदेन में आरोपित बनाया है। ईडी अमित अग्रवाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अमित अग्रवाल ने साजिश कर हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को फंसाया है। शुक्रवार सुबह से अमित अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी भी चल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)