Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसड़क निर्माण में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार, अफसर हुए मेहरबान ?

सड़क निर्माण में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार, अफसर हुए मेहरबान ?

Sonbhadra News : कागजों में तो देश-प्रदेश में चहूं ओर विकास हो रहा है, लेकिन धरातल पर कितना काम हो रहा है इसका आंकलन तभी किया जा सकता है जब कोई स्वयं जमीन पर उतरे। ऐसा ही एक मामला सोनभद्र से सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत पनारी टोला चौरिहवा तिराहा से टेड़ीतेन तिराहा बैरपुर से होकर गुजरने वाली रोड पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यहां पीडब्ल्यूडी के लाखों की सड़क में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। एक ओर सड़क बन रही है तो दूसरी ओर सड़क उखड़ती जा रही है। ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क निर्माण में किस कदर भ्रष्टाचार किया जा है।

सड़क पर चलने से कतरा रहे लोग

एक ओर सड़क बन रही है तो दूसरी ओर सड़क उखड़ रही है। सड़क निर्माण कार्य जिस ठेकेदार को मिला है। वही सड़क निर्माण कार्य में खुलकर भ्रष्टाचार कर रहा है। जिसके चलते राहगीर ग्रामवासी परेशान हैं। इतना ही नहीं ठेकेदार इतनी घटिया सड़क बना रहा है कि इस सड़क पर लोग अभी चलने से कतरा रहे हैं। बड़ी वजह यह है कि सड़क विभागीय अफसरों के द्वारा इसकी मॉनिटरिंग नहीं की जा रही।

यह भी पढ़ेंः-Varanasi: मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों से गूंजा आसमान, पीएम का शाही अंदाज में स्वागत

ग्राम प्रधान पर उठ रहे सवाल

जिसके चलते लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इस रूट की सड़क स्थानीय स्तर के ग्राम प्रधान ने पीडब्ल्यूडी से स्वीकृत कराई थी। लेकिन ग्राम प्रधान ही इतनी घटिया सड़क निर्माण को लेकर चुप क्यों है यह समझ से परे है। इधर ग्राम प्रधान की चुप्पी को देखकर ग्रामवासी उनपर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।

रिपोर्ट- अरविन्द गुप्ता, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र, यूपी

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें