Home टॉप न्यूज़ Coronavirus in India: देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार,...

Coronavirus in India: देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 3600 से ज्यादा केस

coronavirus-in-india

नई दिल्लीः  कोरोना वायरस ने एक बार फिर भारत की टेंशन बढ़ा दी है। देश में कोरोना (coronavirus in india) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में आज फिर कोरोना वायरस के नए केसों में बड़ा इजाफा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,641 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान सात संक्रमित लोगों की मौत हो गई। जबकि 1,800 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 4 47 26 246 पहुंच गई है। कोरोना वायरस से अब तक 4,41,75,135 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है। 20,219

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 6.12 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में दर्ज कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को देश में एक दिन में 2,208 नए केस दर्ज किए गए थे। कल यानी रविवार को कुल 3,824 मरीज मिले थे।

ये भी पढ़ें..जेल से निकलते ही सिद्धू को लगा तगड़ा झटका ! मान सरकार ने घटाई सुरक्षा, अब साथ रहेंगे इतने सुरक्षाकर्मी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है। इस तरह भारत में कोरोना वायरस (coronavirus in india) से मरने वालों की कुल संख्या 530,876 है पहुंच चुकी है। फिलहाल, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.91 फीसदी है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 686 डोज दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना के खिलाफ टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 59,512 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.18 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। यहां चीन के वुहान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version