जयपुर में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित

corona
corona

जयपुर: राजस्थान में कोरोना (corona) की तीसरी लहर की विदाई का इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों को नए संक्रमितों ने बड़ा झटका दे दिया। गुजरे 24 घंटों में प्रदेश में 98 नए पॉजिटिव मिले। राहत यह रही कि संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई। राजधानी जयपुर में कोरोना (corona) का विस्फोट हुआ और 24 घंटे में 74 नए मरीज मिले। एक सप्ताह में यहां तीसरी बार 50 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इसे लेकर चिकित्सा विभाग में चिंता बढ़ गई हैं।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में जयपुर के बाद धौलपुर सबसे ज्यादा संक्रमित जिला बन रहा है। यहां सर्वाधिक नए मरीज बढ़ रहे हैं। जयपुर में 74 नए मरीजों के अलावा धौलपुर में 10, अलवर में पांच, जोधपुर व सीकर में तीन-तीन, कोटा में दो तथा राजसमंद में एक नया पॉजिटिव मिला। गुजरे चौबीस घंटों में संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई और 37 मरीजों के रिकवर होने के बावजूद सक्रिय मरीज बढ़कर 529 हो गए।

ये भी पढ़ें..पॉलिसी पर लोन दिलवाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 262 वारदातों को…

जयपुर में गुरुवार को कोरोना (corona) का बड़ा विस्फोट हुआ है। तीसरी लहर के बाद आज कोरोना के सबसे ज्यादा 74 मामले मिले है। पिछले 10 दिन में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के एक दिन में 50 या उससे ज्यादा केस मिले है। कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही सक्रिय केस की संख्या करीब 400 के नजदीक पहुंच गई है। राहत यह भी है कि सक्रिय केस बढ़ने के बावजूद हॉस्पिटल में एडमिट केवल 19 ही मरीज है।

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि दिल्ली और हरियाणा के बाद कोरोना के जयपुर में भी केस बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 17 मरीज मानसरोवर क्षेत्र में मिले है। इसके अलावा प्रताप नगर, सोडाला, जोबनेर 5-5, मालवीय नगर में 7, शास्त्री नगर, वैशाली नगर, जगतपुरा में 3-3, आदर्श नगर में 4, जेएलएन मार्ग, सीतापुरा में 2-2 और भांकरोटा, सिविल लाइन्स, पुरानी बस्ती, झोटवाड़ा, सिविल लाइन्स, सी-स्कीम समेत दूसरी जगहों पर एक-एक केस मिला है। इसके अलावा तीन ऐसे मरीज भी है, जिनका एड्रेस टीम ट्रेस कर रही है।

उन्होंने बताया कि कोरोना के जितने भी केस आ रहे है, उनमें ज्यादातर कम लक्षण वाले मरीज है। वर्तमान में पूरे जिले में हॉस्पिटल में 19 मरीज भर्ती है। इसमें अधिकांश मरीज वे है जो किसी न किसी दूसरी बीमारी के इलाज के लिए भर्ती हुए और उनकी जांच में वे पॉजिटिव निकले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)