देश Featured दिल्ली

Corona: भारत में कोरोना से फिर मचा कोहराम, 24 घंटे में 1800 से ज्यादा नए मामले आए सामने

coronavirus-in-india
corona-virus नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरल एक बार फिर डराने लगा हैं। दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के मरीजों का आंकाड़ा तेजी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1805 नए मरीज मिले हैं। जबकि पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 3.19 हो गई है। इससे पहले रविवार को भारत में कोरोना के 1,890 नए मामले सामने आए थे। करीब 149 दिन बाद इतने केस दर्ज किए गए थे। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के मामले तेजी से उछाल आया है। रविवार को कोरोना के 153 नए केस सामने आए थे। इससे पहले कोरोना वायरस के 139 नए केस दर्ज किए गए थे। शनिवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 4.98 प्रतिशत थी जो रविवार को बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के लगातार मरीज मिल रहे हैं। ये भी पढ़ें..Murmu Bengal Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर, ये रहा पूरा शेड्यूल
लखीमपुर में एक साथ 37 छात्राएं मिली संक्रमित
वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां कस्तूरबा स्कूल की 37 छात्राओं और एक स्टाफ के संक्रमित निकलने से कोहराम मचा हुआ है। जिले में इस समय कोरोना वायरस के 41 एक्टिव केस हैं। लखीमपुर खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि मितौली प्रखंड के कस्तूरबा स्कूल में एक साथ कोरोना के 38 मरीज मिले हैं. इनमें 37 छात्राएं और एक स्कूल का स्टाफ शामिल है। ये छात्राएं 23 मार्च को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)