Home देश कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, बीते 24 घंटे में मिले 30,757 नये...

कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, बीते 24 घंटे में मिले 30,757 नये संक्रमित, 541 लोगों की मौत

नई दिल्लीः देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह तक देश में कोरोना के 30,757 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 67 हजार 538 है। इस अवधि में 541 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 19 लाख , 10 हजार, 984 हो गई है। इस दौरान रिकवरी रेट बढ़कर 98.03 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3 लाख, 32 हजार 918 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 11 लाख 79 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अब तक कुल 75 करोड़ 55 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें..ICC वनडे रैंकिंग जारी, प्रसिद्ध कृष्णा ने लगाई लंबी छलांग

वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे में करीब 34 लाख 75 हजार टीके लगाए गए। इसके साथ देश में अबतक 174 करोड़, 24 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 171 करोड़ 67 लाख टीके की खुराक निः शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 11.73 करोड़ खुराक मौजूद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version