Featured दुनिया

चीन में कोरोना मचा रहा कोहराम, झेजियांग प्रांत में ही हर दिन मिल रहे 10 लाख संक्रमित

corona
corona
corona

बीजिंगः चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट बीएफ.7 के कारण सिर्फ झेजियांग प्रांत में ही हर दिन लगभग 10 लाख नए मामले आ रहे हैं। पूरे देश में कोराना मामलों के चलते लगातार संक्रमण बढ़ने से अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है और लोगों को इलाज के लिए एक से दूसरे शहर तक जाना पड़ रहा है।

चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने रविवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी मामलों में रिकॉर्ड उछाल के बावजूद चीन में शनिवार से पांच दिनों तक मुख्य भूमि पर कोई भी मौत कोरोना से नहीं हुई है। चीन के नागरिकों और कई विशेषज्ञों की माने तो वहां जीरो कोविड नीति में व्यापक बदलाव किए जाने के बाद संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है।

ये भी पढ़ें..Year-Ender 2022: इस साल घटी 10 खौफनाक वारदातें, जिसने इंसानियत को...

जानकारी के अनुसार चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने संक्रमित लोगों का आंकड़ा देना बंद कर दिया, जिससे मामलों को ट्रैक करना कठिन हो गया। इस कारण चीन में अब कोरोना हाहाकार मचाने लगा है। चीन की स्थानीय मीडिया की माने तो कोरोना की इस लहर में देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पूरी तरह से चरमरा गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)