Home उत्तर प्रदेश यूपी में पांच हजार से नीचे आया कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 4800...

यूपी में पांच हजार से नीचे आया कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 4800 नये मरीज मिले

लखनऊः उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के अथक प्रयासों के परिणाम दिखने शुरू हो गये हैं। आंशिक लाॅकडाउन, चुस्त-दुरूस्त स्वास्थ्य व्यवस्था का ही असर है कि राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के मामलों की संख्या पांच हजार के भी नीचे आ गया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 4,800 नये कोरोना संक्रमित मिले है।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में पहली बार कोरोना का केस 5000 से नीचे चला गया है। प्रदेश में टेस्ट बढ़ गए हैं। रिकॉर्ड 3 लाख 17 हजार 600 टेस्ट हुए हैं। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38 हजार केस थे। 22 दिनों में 2 लाख 26 हजार सक्रिय केस कम हुए हैं। अब प्रदेश में कुल सक्रिय केस 84 हजार 800 हैं। वहीं, टेस्टिंग 4.67 करोड़ हुई है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना निगेटिव होने के बाद से अब तक 15 मंडलों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंःतीसरी लहर से पहले ही सतर्क हुई सरकार, यहां बना प्रदेश…

उन्होंने बताया कि निगरानी समितियों और आरआरटी को गांव-गांव में सक्रिय कर 68 प्रतिशत गांवों को कोरोना मुक्त रखने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य होने के साथ फास्ट रिकवरी और प्रति मिलियन सबसे कम मृत्यु (कोविड से) वाला राज्य यूपी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई के लिए योगी सरकार के प्रबंधन की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तारीफ की है।

Exit mobile version