प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

सावधानः कोरोना संक्रमित 54 मरीज लापता, कई लोगों ने टेस्ट फॉर्म में दिये गलत नंबर, मचा हड़कंप

20220104042L-scaled-3

भोपाल: राजधानी में 54 कोरोना संक्रमित मरीज लापता हैं। स्वास्थ्य विभाग की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम इन संक्रमित मरीजों को ट्रैस नहीं कर पाई है। इसके अलावा 8 मरीजों ने जांच के दौरान सरकारी रिकॉर्ड में गलत मोबाइल नंबर दर्ज कराए हैं, जिससे इनका भी पता नहीं चल पा रहा है।

बढ़ते संक्रमण के बीच लापता 54 मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। यह खुलासा आईडीएसपी की कोविड पॉजिटिव पेशेंट कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग रिपोर्ट में हुआ है, जिसमें शहर के 304 संक्रमित मरीजों का स्टेटस बताया गया है।

भोपाल आईडीएसपी यूनिट के अधिकारियों के अनुसार शहर में बीते छह दिनों में मिले कोविड संक्रमितों में से 304 मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पूरी की जा चुकी है। इस दौरान 54 मरीजों को टीम ट्रेस नहीं कर सकी है। इसके चलते इन 54 मरीजों को स्टेटस रिपोर्ट में लापता घोषित किया गया है। इन मरीजों ने कोरोना की जांच हमीदिया अस्पताल, एम्स, सुप्राटेक, डॉ. लालपैथ, सिटी मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, बंसल, एलएन मेडिकल कॉलेज और रेलवे स्टेशन पर कराई थी।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना संकट के बीच उत्सव की रौनक बनाए रखने के लिए खोजी जा रही नई तरकीबें

दिल्ली से आए सबसे ज्यादा संक्रमित

ट्रेसिंग रिपोर्ट के अनुसार कुल संक्रमितों में से 36 प्रतिशत यानी 109 संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। इनमें से 70 ने ट्रेन से और 26 ने फ्लाइट से कोविड पॉजिटिव होने के पहले यात्रा की थी। 13 संक्रमितों ने बस और अपनी व्यक्तिगत कार से प्रदेश के अलग-अलग शहरों की यात्रा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल में सबसे ज्यादा 16 संक्रमित दिल्ली से और 14 मुंबई से आए हैं। पुणे से आए चार लोग भोपाल में हुई कोविड जांच में पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा मथुरा, वृंदावन, बनारस, अयोध्या, बेंगलुरू, पटना, रांची, इंदौर, अहमदाबाद, गांधी नगर से आए लोग भी भोपाल में हुई कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)