महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोटः 24 घंटे में 42,462 नए केस, मुंबई में जुलाई के बाद सबसे अधिक मौतें

corona

मुंबईः महाराष्ट्र में शनिवार को राज्य में 42,462 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 23 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ महाराष्ट्र में सक्रिय केस बढ़कर 2,64,441 हो गई है। केवल मुंबई में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 10,661 नए केस सामने आए जबकि 11 की मौत हो गई। बीएमसी के अनुसार, मुंबई में 29 जुलाई के बाद से एक दिन में मौत के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें..Punjab Elections: CM चन्नी ने चुनाव की तारीख बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 26,4441 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 73,518 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 3021 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 39646 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 71764226 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7170483 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इनमें से 6760514 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 141779 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना से ठीक होने का औसत 94.28 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.97 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

81 पुलिसकर्मी मिल संक्रमित

शनिवार को राज्य में 125 ओमीक्रोन के केस मिले जिसके बाद कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 1,730 हो गई है। मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 73, 518 हो गई है। उस दिन संक्रमण से 13 लोगों की हुई थी। मुंबई में पिछले 24 घंटों में 81 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए। अब तक 126 कोविड संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)