दिल्ली में बहुत जल्द घटेंगे कोरोना केस, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई ये उम्मीद

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि केजरीवाल सरकार कोरोना से निपटने के पूरी तरह से तैयार है और संक्रमण के मामले घटने की उम्मीद है।

जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज दिल्ली में कोरोना के 25,000 से कम मामले आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या स्थिर हो रही है। कोरोना से जितने भी लोगों की मृत्यु हुई हैं उनमें से अधिकतर लोगों को पहले से कोई न कोई बीमारी थी।

दिल्ली सरकार कोरोना से निपटने के पूरी तरह से तैयार है। कोरोना संक्रमण कम हो इसके लिए जरूरी प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। यहां अस्पतालों में पर्याप्त बेड, दवा और ऑक्सीजन उपलब्ध है। दिल्ली में अभी 13,000 से अधिक बेड खाली हैं।

यह भी पढ़ेंः-अम्बाला-सहारनपुर रेलवे रूट को ग्रामीणों ने किया जाम, रेलवे प्रशासन से की ये मांग

जबकि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर कोरोना प्रबंधन में विफल होने का आरोप लगाया है। चौधरी ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली में हर दिन 25 हजार से अधिक कोरोना के मामले आ रहे हैं और प्रदेश सरकार कह रही है कि राज्य में कोरोना के मामले नियंत्रण में हैं। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 27,500 नये मामले सामने आए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)