रांचीः झारखंड में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 90 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 75 लोग रांची के हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 274 हो गए हैं । इनमें रांची के 178 लोग हैं। लगभग 10 दिन पहले रांची के दो सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स और सदर अस्पताल में कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी। अब एक बार फिर संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें..शर्मनाकः पूर्व IB अधिकारी ने दोस्त की नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, केस दर्ज
पिछले 28 दिनों के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक दिन में 50 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं। रांची के बाद Corona संक्रमण के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले लातेहार में हैं। यहां 43 लोग संक्रमित हैं। पूर्वी सिंहभूम में 23 मरीज हैं। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच के दौरान पाए गए। पूरे राज्य में मरीजों का रिकवरीरेट 98.71 परसेंट है। 24 में से सिर्फ 8 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं है।
डॉक्टरों का कहना है कि Corona अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण के मामले कम जरूर हैं, लेकिन वायरस के नए वेरिएंट को लेकर आशंकाएं बरकरार हैं। रांची स्थित सीसीएल हॉस्पिटल के डॉ जितेंद्र कुमार का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन किया जाना जरूरी है। खास तौर पर राज्य के प्राथमिक विद्यालयों के स्कूलों को खोले जाने के बाद अतिरिक्त सतर्कता बरती जानी चाहिए। होली के त्यौहार को लेकर भी मास्क ,सैनिटाइजर और सोशलडिस्टेंसिंग के नियमों को नहीं भूलना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)