कोरोना के मामलों में आयी तेजी, बीते 24 घंटे में 3800 से ज्यादा मिले संक्रमित

corona

नई दिल्लीः भारत में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,805 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 3,545 संक्रमणों की तुलना में अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। इसी अवधि में, 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,024 हो गई।

सक्रिय मामले भी बढ़कर 20,303 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 3,168 मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,54,416 हो गई। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। साथ ही 24 घंटे की इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,87,544 कोरोना टेस्ट किए गए, जो कुल मिलाकर 84.03 करोड़ हो गए हैं। शनिवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 190 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,35,96,683 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

ये भी पढ़ें..सौरव गांगुली के घर अमित शाह ने शाकाहारी भोजन का उठाया…

कोविड के वैश्विक मामलों में भी उछाल
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 51.66 करोड़ हो गए हैं और मौतों की संख्या बढ़कर 62.4 लाख हो गई है। वहीं महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन की कुल 11.33 अरब डोज दी गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमशः 516,648,904 और 6,249,309 हो गई है, जबकि दिए गए कुल टीकों की संख्या बढ़कर 11,331,206,252 हो गई। सीएसएसई के अनुसार, 81,831,854 मामलों और 997,318 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। भारत 43,094,938 केस के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है। 10 मिलियन से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (30,543,908), फ्रांस (29,081,169), जर्मनी (25,215,210), यूके (22,292,077), रूस (17,951,065), दक्षिण कोरिया (17,504,334), इटली (16,726,990), तुर्की (15,040,238) स्पेन (11,953,481) और वियतनाम (10,670,570) हैं। वहीं ब्राजील (664,326), भारत (524,002), रूस (369,106), मैक्सिको (324,334), पेरू (212,906), यूके (176,860), इटली (164,304), इंडोनेशिया (156,357) , फ्रांस (147,645), ईरान (141,157), कोलंबिया (139,801), जर्मनी (136,339), अर्जेंटीना (128,653), पोलैंड (116,124), स्पेन (104,668) और दक्षिण अफ्रीका (100,505) ऐसे देश हैं, जहां कोरोना से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)