Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeटॉप न्यूज़Corona Cases: बिहार में कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में इतने नए...

Corona Cases: बिहार में कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में इतने नए मामले मिलने से हड़कंप

Corona Cases: बिहार के गया जिला में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में बिहार में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। 6 नए मरीजों के साथ जिले में मरीजों की कुल संख्या 36 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 14 है। 6 नए संक्रमितों में पांच मरीज डोभी के रहने वाले हैं, तो वहीं एक मरीज मानपुर का निवासी बताया जा रहा है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी-

जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर आ गई है। कोरोना से बचने के लिए कई इंतजाज भी किए गए हैं, एहतियात के तौर पर जांच को बढ़ा दिया गया है। पहले एक से डेढ़ सौ जांच हो रही थी जिसे बढ़ाकर अब पांच से छह सौ तक कर दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया है कि, जो 6 नए मरीज मिले हैं उनमें कोई भी गंभीर नहीं हैं। सभी को घर में ही आइसोलेट किया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि, फिलहाल एक भी संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं है।

ये भी पढ़ें: जय श्रीराम का नारा लगाने पर किसान नेता की बेरहमी से हत्या, मुख्य आरोपी व गैंगस्टर काले खां गिरफ्तार

बिहार में शुरू हुई जांच-

बिहार में अब तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू कर दिया गया है। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में 30 से अधिक सैंपलों की जांच शुरू कर दी गयी है। संभावना है कि 10 दिनों में इनके परिणाम सामने आ जाएंगे, जिससे यह पता लग सकेगा कि बिहार में जो संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें वायरस का कौन सा वेरियंट है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें