प्रदेश देश Featured दिल्ली

दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में 412 लोगों की मौत

corona1

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने मौत के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 412 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। वहीं 25,219 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। पाजिटिविटी दर 31.61 प्रतिशत दर्ज हुई है।

कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए शनिवार को दिल्ली  में लॉकडाउन अगले एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। अब दिल्ली में 10 मई तक लॉकडाउन रहेगा। दिल्ली के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। कोरोना की संक्रमण दर 36 से 37 फीसद तक पहुंच चुकी है। जिसको देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा ट्विटर के माध्यम से की।

कोरोना संकट के कारण दिल्ली में मरीजों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर अस्पतालों में बेड की कमी है, तो कई अस्पताल ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से मरीजों की मौत तक हो जा रही।