Home दिल्ली कोरोना विस्फोटः देश में 90 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित, 325 लोगों...

कोरोना विस्फोटः देश में 90 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित, 325 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 90 हजार 928 से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19 हजार 206 है। जबकि इससे 325 लोगों की मौत हो गई है। 200 दिनों के बाद देश में कोरोना के इतने अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले पिछले साल 10 जून को 92,291 नए मामले सामने आए थे। देश में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो चली है। देश में ओमिक्रोन के अबतक 2630 मामले की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 995 मरीज ठीक हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 26 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 797 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां अबतक 465 मामले आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान है जहां अब तक 236 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या कुल तीन करोड़ 43 लाख, 41 हजार, 09 है। देश का रिकवरी रेट लगातार घटकर 97.81 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख 85 हजार 401 हो गई है।

यह भी पढ़ें-दिल्लीः जगतपुरी इलाके में सैनिटाइज कर रहे टैंकर की चपेट में आने से शख्स की मौत, ड्राइवर फरार

रोजाना संक्रमण दर 6.43 प्रति हो गया है। देश में अबतक कुल 68.53 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 14 लाख 13 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे में करीब 90 लाख टीके लगाए गए। इसी के साथ देश में अबतक 148.67 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 153.90 करोड़ टीके की खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 18.43 करोड़ टीके की खुराक मौजूद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version