छत्तीसगढ़ क्राइम

Chhattisgarh: अंबिकापुर जेल में कैदी ने लगाई फांसी, जेल वार्डन निलंबित

suicide

रायपुर: केंद्रीय कारागार अंबिकापुर में एक कैदी (prisoner) ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर लापरवाही के आरोप पर जेल वार्डन रात्रे को निलंबित कर दिया है। सोमवार सुबह कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें..Maharashtra Political Crisis: सीएम ठाकरे ने छीने बागी मंत्रियों के विभाग

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कारागार अंबिकापुर में रविवार शाम को निर्धारित समय पर लाकर होने के बाद सभी बंदी (prisoner) और कैदी अपने-अपने बैरक में चले गए थे। रात लगभग 11 बजे बैरक नंबर नौ का कैदी लुकनु राम बाथरूम जाने के लिए निकला था, काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो बैरक में रहने वाले दूसरे कैदियों को शक हुआ। जब उन्होंने बाथरूम में जाकर आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। संदेह पर झांक कर देखा गया तो उसने बाथरूम में ही फांसी लगा ली थी। घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय जेल प्रबंधन हरकत में आया। जिला और पुलिस प्रशासन को रात में ही सूचना दे दी गई थी। रात में ही कार्यपालिक दंडाधिकारी और कोतवाली थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह केंद्रीय जेल पहुंचे। यहां घटनास्थल का निरीक्षण कर बाथरूम को जांच के लिए सील कर दिया गया। वहीं केंद्रीय जेल अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड ने कार्य में लापरवाही के आरोप पर जेल वार्डन रात्रे को निलंबित कर दिया है।

बताया गया कि मृतक को हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई गई थी। सुबह कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में ही पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई। कैदी (prisoner) ने फांसी क्यों लगाई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। केन्द्रीय जेल अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक लुकनू राम राजपुर क्षेत्र का निवासी था, जिसको अदालत से आजीवन कारावास की सजा हुई थी। रात को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही मृतक के स्वजन को लाने के लिए जेल प्रबंधन की ओर से वाहन भी भेज दिया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…