Film Emergency: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की Film Emergency को लेकर रिलीज होने से पहले बवाल मचा हुआ है। वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मंगलवार को सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि, कभी किसी सिख ने खालिस्तान नहीं माँगा चाहे वो भिंडरावाले ही क्यों न हो।
निर्माताओं को भेजा गया नोटिस
जानकारी देते हुए शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि, फिल्म को रोकने के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को कई बार नोटिस भेजी गई, नोटिस में कहा गया कि, कहीं कोई ऐसा सबूत या रिकॉर्ड नहीं है जो साबित करे कि भिंडरावाले ने ऐसे शब्द कहे।
सिख समुदाय की भावनाओं को पहुंची ठेस
साथ ही उन्होंने कहा कि, फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कई सिख विरोधी दृश्य सामने आए हैं, जिससे सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। फिल्म में सिखों को आतंकवादी और अलगाववादी दिखाने का प्रयास किया गया है, जो अस्वीकार्य है।
ये भी पढ़ें: Uttrakhand Landslide : वरुणावत पर्वत से गिरे बोल्डर, लोगों में दहशत का माहौल
इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही सिख समुदाय में भारी विरोध हो रहा है, जिसे देखते हुए शिरोमणि कमेटी की ओर से कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि, अगर कंगना रनौत और फिल्म निर्माताओं द्वारा आपत्तिजनक सिख विरोधी दृश्यों को नहीं काटा गया तो उनके खिलाफ हर स्तर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।