Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसलमान खुर्शीद की किताब पर बढ़ा विवाद, गृहमंत्री बोले लगेगा बैन

सलमान खुर्शीद की किताब पर बढ़ा विवाद, गृहमंत्री बोले लगेगा बैन

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विधि-विषेशज्ञों से राय लेकर पुस्तक के बैन तक किए जाने की बात कही है। राज्य के गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि, सलमान खुर्शीद ने यह निंदनीय पुस्तक छापी है। विधि विषेशज्ञों से राय कराएंगे और इस पुस्तक को बैन कराएंगे।

डॉ. मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, वे हिंदुत्व को खंडित करने का, हिंदुओं को जाति में बांटने का कोई अवसर छोड़ते नहीं है। देश को खंडित करने वाले लोग है, देश के टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह-इंशा अल्लाह, कहने वाले के पास सबसे पहले राहुल गांधी गए थे, यह वही विचार है जिसको सलमान खुर्शीद आगे बढ़ा रहे है।

यह भी पढ़ेंः-अपने बयान के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आयीं कंगना रनौत,…

डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि कमल नाथ ने महान भारत नहीं बदनाम भारत कहा था, यह उसी का पार्ट है। किसी भी तरह देश जातियों में बट जाए, हिंदुत्व के टुकड़े हों, इसलिए हमारी अस्था पर प्रहार करने का कभी कोई अवसर नहीं छोड़ा। जिस हिंदुत्व के बारे में सर्वोच्च न्यायालय कह चुका है कि हिंदुत्व एक जीवन पद्धति हैं, उस हिंदुत्व पर भी सवाल उठा दिए। सलमान खुर्शीद की पुस्तक को लेकर डॉ. मिश्रा ने कहा कि वे विधि विषेशज्ञों से राय लेंगे और इस पुस्तक को बैन कराएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें