लखनऊः डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस मामले में फिल्म निर्माता लीना मनीमेकलाई के खिलाफ हजरतगंज थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। डीसीपी सेंट्रल ने मंगलवार को यह बताया कि सोमवार को हजतरगंज थाने में एक तहरीर मिली है। इसमें बताया कि सोशल मीडिया पर तेजी से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें जनमानस की आराध्य देवी मां काली को आपत्तिजनक रूप में प्रदर्शित किया गया है।
यह जो फोटो वह एक फिल्म का पोस्टर है। धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में हजरतगंज थाना में फिल्म की निर्माता लीना मनीमेकलाई और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उल्लेखनीय है कि फिल्म काली की निर्माता लीना मनीमेकलाई ने दो जुलाई को रिलीज किया था।
ये भी पढ़ें..एक दिन में 25 करोड़ पौधरोपण कर रिकाॅर्ड बनायेगी सरकार, राज्यपाल…
फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। उनके हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एक समुदाय का झंडा दिखा गया है। इन्हीं दोनों चीजों को लेकर विवाद हो रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…