Home उत्तर प्रदेश सम्विदा चालक-परिचालक का बढ़ा 10 प्रतिशत मानदेय

सम्विदा चालक-परिचालक का बढ़ा 10 प्रतिशत मानदेय

लखनऊः यूपी रोडवेज के 22 हजार सम्विदा चालक-परिचालक के मानदेय में वृद्धि की गई है। एक जनवरी से मानदेय में की गई प्रति किमी वृद्धि लागू होगी। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बीते माह समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश अधिकारियों को दिए थे।

जिसके क्रम में रोडवेज प्रबंधन ने प्रति किमी 16 पैसे की वृद्धि का आदेश जारी किया है। वर्तमान में सम्विदा चालक-परिचालक को 1.59 पैसे प्रति किमी मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। अब इसकी जगह 1.75 पैसे प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा। इस फैसले से परिवहन निगम में चालकों व परिचालकों की कमी की समस्या दूर होगी, वहीं नोएडा क्षेत्र की नगरीय सेवाओं, नोएडा क्षेत्र की ग्रामीण सेवाओं, एनसीआर क्षेत्र के कौशाम्बी, साहिबाबाद, लोनी डिपो, गोरखपुर क्षेत्र की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सोनौली, सिद्धार्थनगर, महराजगंज डिपो व उपनगरीय सेवाओं के लिए यह वृद्धि नहीं लागू होगी।

इस निर्णय को लेकर उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार और परिवहन मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि संघ की अन्य जायज मांगों का निस्तारण जल्द किया जाना चाहिए। रोडवेज कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय व महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने प्रबंध निदेशक संजय कुमार से मुलाकात की और इस फैसले को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही नियमित कर्मियों के 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान करने समेत अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version