Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में अपराधियों को जमींदोज करने का सिलसिला जारी, अब बद्दो की...

यूपी में अपराधियों को जमींदोज करने का सिलसिला जारी, अब बद्दो की कोठी पर चला बुलडोजर

मेरठः योगी सरकार में अपराधियों की कमर तोड़ने का सिलसिला जारी है। मेरठ में फरार ढाई लाख के इनामी कुख्यात बदन सिंह बद्दो की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए उसकी आलीशान कोठी पर बुलडोजर चला दिया गया। मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने टीपी नगर पंजाबीपुरा स्थित बद्दो की कोठी को जमींदोज कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही।

कुख्यात बदन सिंह बद्दो उम्रकैद की सजा काट रहा था और लगभग डेढ़ साल पहले पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। इसके बाद से जहां पुलिस बद्दो पर लगातार शिकंजा कसने में जुटी है। उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित है। पहले बद्दो आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर पुलिस को चुनौती देता नजर आता था। बद्दो पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रुप से रणनीति तैयार की थी। जिसके चलते कुछ समय पहले मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पंजाबीपुरा स्थित कुख्यात बद्दो की कोठी को अवैध घोषित कर दिया था। इस मामले में बद्दो की भाभी ने कमिश्नर कोर्ट में अपील दायर की थी। चार सुनवाई के बाद 18 जनवरी को कमिश्नर कोर्ट ने बंद्दो की भाभी द्वारा दायर की गई अपील को खारिज करते हुए इस कोठी को अवैध घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें-अमेरिकियों पर भरोसा नहीं करते एक तिहाई यूरोपीय, यहां हुआ ये…

गुरुवार को मेरठ विकास प्राधिकरण के डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह और एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह प्राधिकरण के कर्मचारियों और फोर्स के साथ पंजाबीपुरा स्थित बद्दो की कोठी पर पहुंचे। कई थानों की फोर्स और क्यूआरटी सहित मेरठ विकास प्राधिकरण के आठ जेई, टेक्निकल स्टाफ सहित लगभग 50 कर्मचारी मौजूद रहे। बद्दो की कोठी की पिछली दीवार तोड़कर भीतर दाखिल हुए कर्मचारियों ने हथौड़े की मदद से कोठी की छत और दीवारों को तोड़ना शुरू कर दिया। जेसीबी ने कोठी की बाउंड्री को ध्वस्त करते हुए भीतर ध्वस्तीकरण शुरू किया। इस दौरान छतों पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। पुलिस ने बद्दो की कोठी की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को रोक दिया। दोपहर बाद तक लगभग आधी कोठी को जमींदोज किया जा चुका था। मेरठ विकास प्राधिकरण के डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह ने कहा कि शाम तक पूरी कोठी को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें