Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है ज्यादा गर्म पानी का सेवन

hot-water

नई दिल्लीः हमेशा से हमें बताया जाता है कि गर्म पानी पीना हमारी सेहत के लिए काफी लाभकारी है। इसलिए हमें हमेशा गर्म पानी का इस्तेमाल ही करना चाहिए। वहीं सर्दियों में तो गर्म पानी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। गर्म पानी पीने से शरीर में गर्माहट आती है और सर्दियों के मौसम में होने वाली बीमारियों से भी बच सकते हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी लोग दिनभर गर्म पानी पी रहे हैं। गला साफ रखने में गर्म पानी काफी कारगर है, लेकिन क्या आपको पता है ज्यादा गर्म पानी पीने से आपकी सेहत को नुकसान भी हो सकता है। आज हम आपको गर्म पानी से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

किडनी पर पड़ता है असर
किडनी में खास कैपिलरी सिस्टम होता है, जो शरीर से अतिरिक्त पानी और टॉक्सिन्स को बाहर निकलने में मदद करता है। लेकिन कई रिसर्च में पाया गया है कि गर्म पानी किडनियों पर ज्यादा असर डालता है। जिससे किडनी के नॉर्मल फंक्शन पर असर पड़ता है। इसके अलावा अधिक गर्म पानी पीने से हमें नींद की समस्या भी हो सकती है। अगर आप रात में सोते वक्त गर्म पानी पीते हैं तो आपको नींद की समस्या हो सकती है। रात में गर्म पानी पीने से बार-बार टॉयलेट आने की समस्या हो सकती है। जिससे रक्त वाहिनी कोशिकाओं पर दबाव बढ़ता है।

यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा, कहा-60 फीसदी हमारा होगा, 40 में बंटवारा होगा

ब्लड सर्कुलेशन पर पड़ता प्रभाव
कुछ लोग जरूरत से ज्यादा गर्म पानी पीते हैं, जिससे शरीर के अंदरूनी अंगों को नुकसान हो सकता है। लगातार लंबे समय तक गर्म पानी पीने से पेट में जलन की समस्या भी हो सकती है। हमारे शरीर के अंदर टिशूज होते हैं जो बेहद संवेदनशील होते हैं। इसलिए गर्म पानी पीने से शरीर के अंदरूनी अंगों में छाले भी हो सकते हैं। वहीं ज्यादा गर्म पानी पीने से ब्लड की मात्रा पर भी असर पड़ता है। ज्यादा गर्म पानी से ब्लड की कुल मात्रा बढ़ जाती है। रक्त का संचलन एक बंद प्रणाली है और अगर इस पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ता है, तो हाई ब्लड प्रेशर और कई दूसरी कार्डियो की परेशानी हो सकती है। इतना ही नहीं बिना प्यास के दिनभर गर्म पानी पीने से दिमाग की नसों में सूजन आ सकती है। बार-बार गर्म पानी पीने से सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है। इसलिए बार-बार गर्म पानी पीने से बचें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)