भारत की ओर से भेजी कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची नेपाल

127

काठमांडूः भारत से वैक्सीन की खेप नेपाल पहुंच गई है। काठमांडू हवाई अड्डे पर भारत के राजदूत ने नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी को वैक्सीन की खेप सौंपी। वैक्सीन की खेप गुरुवार को नेपाल के लिए फ्लाइट से भेजी गई।

भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा है कि पड़ोसी देश और वहां के लोगों को प्राथमिकता देते हुए भारत ने वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत नेपाल को भारतीय वैक्सीन की खेप सौंपी है। नेपाल में वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में नेपाल में भारत के राजदूत ने वैक्सीन की खेप नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री के हवाले की।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने पड़ोसी देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए वैक्सीन मैत्री अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत भारत ने इससे पहले भूटान और बांग्लादेश को भी मदद स्वरूप वैक्सीन की खेप पहुंचाई है।

यह भी पढ़ेंः-अंडमान को मिली कनेक्टविटी की सौगात, पीएम मोदी ने कहा- बनेगा पर्यटन का प्रमुख केंद्र

बताते चलें कि मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत सहायता अनुदान के तहत भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करेगा। भारत दुनिया के बड़े टीका निर्माताओं में से एक है और कोरोनावायरस का टीका खरीदने के लिए काफी देशों ने संपर्क किया है। समझा जाता है कि पाकिस्तान को इसका फायदा नहीं मिलेगा