Home राजनीति स्पुतनिक को मंजूरी पर कांग्रेस का तंज, अब रविशंकर प्रसाद बताएं कितना...

स्पुतनिक को मंजूरी पर कांग्रेस का तंज, अब रविशंकर प्रसाद बताएं कितना मिला कमीशन

नई दिल्लीः कांग्रेस ने स्पुतनिक-वी वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उनके एक बयान को लेकर निशाने पर लिया है। कांग्रेस सांसद डॉ. अजय कुमार ने पूछा है कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बताएं कि मंजूरी को लेकर उन्हें कितना कमीशन मिला है।

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना के टीके की कमी की बातों को रखते हुए सरकार से आग्रह किया था कि स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत अन्य वैक्सीन को भी मंजूरी दी जानी चाहिए। इस पर रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि ‘एक अंशकालिक राजनीतिज्ञ के तौर पर नाकाम रहने के बाद क्या अब वह (राहुल गांधी) पूर्णकालिक पैरवी करने वाले बन गए हैं? पहले उन्होंने भारत के अधिग्रहण कार्यक्रम को भटकाने की कोशिश करके लड़ाकू विमान कंपनियों की पैरवी की। अब वह विदेशी वैक्सीनों के लिए अनुमति की मांग करके फार्मा कंपनियों की पैरवी कर रहे हैं।’

केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर ही अब कांग्रेस ने कटाक्ष किया है। कांग्रेस सांसद डॉ. अजय कुमार ने कहा है कि अब जब रूस की वैक्सीन स्पुतनिक को मंजूरी मिल गई है, तो क्या रविशंकर जी बताएंगे उन्हें इसके एवज में कितना कमीशन मिला है।

यह भी पढ़ेंः-इस दिन से शुरू होगा अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

उल्लेखनीय है कि रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-वी को भारत में एक्सपर्ट कमेटी की मंजूरी मिल गई है। अब भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी के बाद ये भारत की वैक्सीन ड्राइव में शामिल तीसरी वैक्सीन बन जाएगी। इसकी प्रभावोत्पादकता (एफीकेसी) 92 प्रतिशत है। फिलहाल देश में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार कोविशील्ड तथा भारत बायोटेक द्वारा तैयार को-वैक्सीन के रूप में कोरोना के दो टीके लोगों को लगाए जा रहे हैं।

Exit mobile version