प्रदेश मध्य प्रदेश राजनीति

सरकार की नई शराब नीति पर कांग्रेस का वार, कहा- घर-घर दारू, घर-घर बार, मदिरा प्रेमी मामू सरकार

भोपाल: प्रदेश सरकार की नई शराब नीति पर टिप्पणी करते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि घर-घर दारू, घर-घर बार, मदिरा प्रेमी मामू सरकार। गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए पटवारी ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान ने 20 साल में जो कथित कड़ी मेहनत की उसी से मध्यप्रदेश को मदहोश प्रदेश बना दिया है।

शिवराज जी जिनको भांजिया कहते हैं, उनको प्रताड़ित करने के लिए नई शराब नीति बनाई है। महिलाओं को यातना देने के लिए यह शराब नीति बनाई है। पटवारी ने भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वे हमेशा सच के लिए लड़ती हैं। उन्होंने कहा कि मैं शराब बंदी के लिए अभियान चलाऊंगी। शराब से मुक्ति दिलाऊंगी प्रदेश को, लेकिन आज वे कहां हैं। उन्होंने कहा कि यदि उमा भारती शराब के खिलाफ अभियान चलाएं तो उन्हें कांग्रेस एक रथ बना कर देगी और रथयात्रा निकालने के लिए उनका समर्थन करेगी।

यह भी पढ़ेंः-अभी भी नहीं सुलझी महिला और उसके चार बच्चों की रहस्मय हालात में मौत की गुत्थी

पटवारी ने उमा भारती से निवेदन किया कि उन्होंने जैसा बोला वैसा करें। संसाधनों की उन्हें कमी पड़ेगी तो वह पटवारी उपलब्ध करा देंगे। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की अंतिम पारी है, इसलिये व्यापमं, रेत, मिलावट माफिया, के बाद अब शराब माफिया के हाथ में खेल रहे हैं। शिवराज सिंह की शराब प्रेमी योजना समझ से परे है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)