Home फीचर्ड राहुल गांधी की यात्रा को लेकर फरीदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन,...

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर फरीदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक

फरीदाबाद: आगामी 21 दिसंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में हरियाणा आ रही भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी व उसमें भागीदारी के लिए आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सेक्टर 16 स्थित किसान भवन में फरीदाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को देखकर गदगद दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी को यात्रा में भागीदारी का न्यौता दिया व इसकी सफलता के लिए सबको जिम्मेदारी सौंपी। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने की।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की देश भर में प्रशंसा हो रही है। उनकी यात्रा से प्रभावित होकर मैंने ये निर्णय किया है कि इस यात्रा के समापन के बाद मैं उनके संदेश को लेकर हरियाणा के गाँव-गाँव और गली-गली तक जाऊंगा। दीपेन्द्र हुड्डा ने अपने 10 सूत्रीय जोड़ो कार्यक्रम की घोषणा की और बताया कि भारत जोड़ो का मतलब है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से भारत को जोड़ेंगे और साथ ही हरियाणा में बदलाव लाने का संकल्प लेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से त्रस्त हरियाणा की जनता भारत जोड़ो यात्रा में भागीदारी का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 3500 किलोमीटर से ज्यादा पैदल भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। ये यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में पहले चरण में फिरोजपुर झिरका से प्रवेश करेगी और नूह, मेवात, सोहना, गुडग़ांव, फरीदाबाद होते हुए दिल्ली में राजघाट पहुंचेगी। यात्रा के ऐतिहासिक स्वागत के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में सुबह 6 बजे से पहले ही मुंडका बार्डर पहुँचने का आवाह्न किया।

इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ललित नागर रघुबीर तेवतिया, आनंद कौशिक, शारदा राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, जेपी नागर, बलजीत कौशिक, जगन डागर, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, तरुण तेवतिया, हरि मोहन, मुकेश शर्मा, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, वेदपाल दायमा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन सिंगला, अभिलाष नागर, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, अनिल शर्मा, रोहित नागर, रेनू चौहान, मनोज नागर, प्रदीप धनखड़ समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version