Home प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शैलजा ने की पब्लिक सर्विस और स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन को...

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शैलजा ने की पब्लिक सर्विस और स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन को भंग करने की मांग

चंडीगढ़: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन और हरियाणा स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन भर्ती घोटालों का अड्डा बन गए हैं। अब यह पूर्णतया स्पष्ट हो गया है कि ये दोनों आयोग निष्पक्ष भर्ती करने में पूरी तरह से नकारा है। सत्ता में ऊंचे पदों पर बैठे लोग इन भर्ती घोटालों में सीधे रूप से शामिल हैं। सरकार एचएसएसएसी और एचपीएससी को भंग करे।

सोमवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में शैलजा ने आरोप लगाया कि सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार हर स्तर पर फैल चुका है। शैलजा ने गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले सात सालों में इतनी भर्तियां नहीं हुई, जितने भर्ती घोटाले हुए हैं। मनोहर सरकार के कार्यकाल के दौरान सात साल में तीन दर्जन पेपर लीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः-रिन्यू पॉवर के सीएमडी ने सीएम से की ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन पर चर्चा, जताई ये इच्छा

उन्होंने मांग की है कि एचपीएससी और एचएसएससी कमीशन को भंग करके नए कमीशन गठित होने चाहिए और सभी विवादित भर्ती परीक्षाएं दोबारा करवाई जाएं, ताकि हरियाणा के शिक्षित बेरोजगारों को न्याय मिल सके। शैलजा ने कहा कि स्टेट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा एचपीएससी के डिप्टी सेक्रेटरी व अन्यों को गिरफ्तार किए जाने के बावजूद सरकार की चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा में नौकरियां नीलाम करने में सरकार के करीबी लोग शामिल हैं। उन्होंने पिछले सात सालों में हुई भर्तियों पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है।

Exit mobile version