नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे है जहां उन्होंने पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड और आदि कैलाश के दर्शन किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निशाना साधा है। उन्होंने गंगा जल पर लगने वाले जीएसटी पर सबका ध्यान खींचते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को गंगा के पवित्र जल से जीएसटी हटा लेनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार को चाहिए कि गंगा जल पर लगे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को हटाए। खड़गे ने गुरुवार को एक्स पर लिखा कि ‘एक आम भारतीय के जन्म से लेकर उसकी जीवन के अंत तक मोक्षदायिनी माँ गंगा का महत्त्व बहुत ज़्यादा है। अच्छी बात है की आप आज उत्तराखंड में हैं, पर आपकी सरकार ने तो पवित्र गंगाजल पर ही 18% GST लगा दिया है। एक बार भी नहीं सोचा कि जो लोग अपने घरों में गंगाजल मँगवाते हैं, उनपर इस का बोझ क्या होगा। यही आपकी सरकार के लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है।’
मोदी जी,
एक आम भारतीय के जन्म से लेकर उसकी जीवन के अंत तक मोक्षदायिनी माँ गंगा का महत्त्व बहुत ज़्यादा है।
अच्छी बात है की आप आज उत्तराखंड में हैं, पर आपकी सरकार ने तो पवित्र गंगाजल पर ही 18% GST लगा दिया है।
एक बार भी नहीं सोचा कि जो लोग अपने घरों में गंगाजल मँगवाते हैं,… pic.twitter.com/Xqd5mktBZG
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 12, 2023
यह भी पढ़ेंः-PM Modi Uttarakhand Visit: पीएम मोदी ने किए आदि कैलाश के दर्शन, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। जहां उन्होंने सबसे पहले पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड और आदि कैलाश के दर्शन किए। पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने गुंजी गांव का दौरा किया और सैनिकों सहित स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल भी जाना।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)