Home प्रदेश अडानी के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना, सरकार पर लगाए गंभीर...

अडानी के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

 

Congress protests against Adani in Kaithal & Karnal

 

 

कैथल: शुक्रवार को कांग्रेस ने भाजपा व अडानी के खिलाफ गीता भवन के पास एलआईसी कार्यालय व करनाल अंबेडकर भवन के पास एलआईसी के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। कैथल में प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने की। करनाल में आयोजित धरने की अगुवाई पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने की।

जयप्रकाश ने कहा कि केंद्र कि नरेंद्र मोदी सरकार जनता के खून पसीने की कमाई को दोनों हाथों से अडानी को लूटवाने के साथ खुद लूट रही है और हर वर्ग का जमकर शोषण कर रही है। जनता के हितों से भाजपा सरकार को कोई लेना-देना नहीं है। देश व प्रदेश को कर्जदार बनाने में भाजपा सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जयप्रकाश ने कहा कि गोली व डंडे के दम पर हर वर्ग की आवाज को गठबंधन सरकार द्वारा दबाया जा रहा है। सरपंचों पर लाठियां बरसाकर सरकार ने लोकतंत्र का हनन किया है। देश व प्रदेश की जनता सरकार से पूरी तरह से दुखी है।

आगामी वर्ष 2024 में देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। करनाल में पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पूंजीपति मित्रों को सरकारी खजानों में लूट की खुली छूट दी है। प्रधानमंत्री अपने निजी स्वार्थ और पूंजीपति मित्रों के खजाने भरने में लगे हैं। जिससे देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक लहरी ने सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर देश के साथ बड़ा धोखा किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version