Home फीचर्ड गहलोत सरकार के सामने अपनों का विरोध, इस मांग को लेकर जगह-जगह...

गहलोत सरकार के सामने अपनों का विरोध, इस मांग को लेकर जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन

congress-protest-gehlot-government

जयपुरः राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में 19 नए जिले और 3 संभागों के ऐलान के बाद इन जिलों की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जहां खुशी की लहर है, वहीं प्रस्ताव के बावजूद कई जगह जिले घोषित नहीं होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय जनता सड़क पर उतर आई हैं। लोगों पिछले 2 दिनों से लगातार जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। नए जिलों की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं के सड़कों पर पर उतरने से सत्ता और संगठन की परेशानी बढ़ी हुई है। तिजारा, भिवाड़ी, सुजानगढ़ और कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। जिससे गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कई अन्य नेताओं ने इस संबंध में संदीप यादव से बातचीत भी की थी, लेकिन वह हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं हैं। वहीं बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव तिजारा को जिला बनाने की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हैं। सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाए जाने से नाराज स्थानीय कांग्रेस संगठन में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। स्थानीय इकाई के कई कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

ये भी पढ़ें..खड़गे का केंद्र पर तीखा हमला, बोले-विपक्षी नेताओं के लिए ED-CBI, मेहुल को इंटरपोल से राहत 

सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय जनता ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को भी जाम कर दिया है, जिससे हाईवे 58 पर पिछले 2 दिनों से लंबा जाम है और कई वाहन फंसे हुए हैं। इसी तरह भिवाड़ी को जिला नहीं बनाने से नाराज लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भिवाड़ी में जिला बनाने की सभी योग्यताएं हैं, फिर भी सरकार ने भिवाड़ी के बजाय कोटपूतली और बहरोड़ को जिला घोषित कर दिया है, जबकि भिवाड़ी भी एक औद्योगिक क्षेत्र है और दिल्ली एनसीआर के करीब है।

भरतपुर के कमान को जिला घोषित नहीं किए जाने से नाराज स्थानीय नेताओं ने सड़कों पर उतरकर स्थानीय विधायक व सरकार में मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश में नए जिले के गठन के लिए बड़े कस्बों और तहसीलों से 60 से ज्यादा प्रस्ताव सरकार को प्राप्त हुए थे लेकिन सरकार ने 19 जिले और 3 संभाग की घोषित किए हैं, अब जिन बड़े कस्बों को जिले घोषित नहीं किए गए हैं उनमें सरकार को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version