शिमलाः हिमाचल विधानसभा के नवनिर्वाचित तीन सदस्यों ने सोमवार को विधानसभा में आयोजित एक समारोह में विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने फतेहपुर सीट से निर्वाचित भवानी सिंह पठानिया, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर और अर्की से संजय अवस्थी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।समारोह में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों ने शिरकत की और नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी।
ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर दी जन्मदिन की बधाई, बोले-देश उनका ऋणी रहेगा
तीनों निर्वाचित विधायक कांग्रेस के हैं। 67 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या अब 22 हो गई है, जबकि भाजपा विधायकों की संख्या एक कम होकर 43 रह गई है। इसके अलावा एक माकपा और दो निर्दलीय विधायक हैं। उपचुनाव से पहले दो सीटों पर कांग्रेस और एक पर भाजपा काबिज थी। बता दें कि तीन विधायकों के निधन की वजह से इन सीटों के लिए 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुआ था। अर्की सीट पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक वीरभद्र सिंह, फतेहपुर सीट कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया के निधन और जुब्बल कोटखाई सीट भाजपा विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन के कारण खाली हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)