भोपाल: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से हुए जान-माल के नुकसान को लेकर विपक्ष विधानसभा में चर्चा की मांग कर रहा है, जिस पर फैसला विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को लेना है। इस बीच हरदा के कांग्रेस विधायक आरके दोगने (Congress MLA RK Dogne) गुरुवार को सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध दर्ज कराते हुए पूरे मामले की जांच के लिए गठित टीम में विधायकों और पत्रकारों को भी शामिल करने की मांग की।
हरदा के कांग्रेस विधायक आरके दोगने गुरुवार को सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अपना विरोध दर्ज कराया और पूरे मामले की जांच के लिए गठित टीम में विधायकों, पत्रकारों को शामिल करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और पटाखा फैक्ट्री के बेसमेंट को खोलकर देखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री के लौटने के बाद इस मामले की जांच रोक दी गयी है और रेस्क्यू भी ख़त्म कर दिया गया है। जबकि फैक्ट्री के बेसमेंट में बड़ी संख्या में लोग हो सकते हैं।
घटना के बाद खुद अस्पताल पहुंचे थे सीएम
उल्लेखनीय है कि हरदा में हुए विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को जिला अस्पताल हरदा पहुंचे और पटाखा हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। डॉ. यादव ने अस्पताल प्रबंधन को हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज के निर्देश दिये। उन्होंने घायलों को आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ है। पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया करायी जायेगी।
यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर निशाना, बोले- ‘काला टीका लगाना जरूरी’
घायलों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया कि हादसे में उनके घर पूरी तरह नष्ट हो गये हैं। मवेशी भी मारे गये हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरदा कलेक्टर को क्षतिग्रस्त मकानों की सूची बनाकर प्रभावित परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि घायल मवेशियों को बेहतर इलाज कराया जायेगा। प्रभावित लोगों को मृत मवेशियों का मुआवजा भी दिलाया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)