Featured दिल्ली

प्रोटेस्ट के दौरान पुलिसकर्मियों पर थूकने लगीं कांग्रेस नेता, Video वायरल होने पर एक्शन

Netta-D-Souza-min

नई दिल्लीः अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस अब उनके खिलाफ मामला दर्ज करेगी। विशेष पुलिस आयुक्त, कानून एवं आदेश प्रभाग, सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, "प्रदर्शनकारियों में से एक नेट्टा डिसूजा, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को रोका और उन पर थूका, जिसके लिए कानून की उपयुक्त धाराओं के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया जा रहा है।"

ये भी पढ़ें..प्रोटेस्ट के दौरान पुलिसकर्मियों पर थूकने लगीं कांग्रेस नेता, Video वायरल होने पर एक्शन

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब किए जाने और हाल ही में शुरू की गई सेना भर्ती योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। अग्निपथ योजना, जिसे केंद्र सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी उपाय कहा जाता है, मगर कई राज्यों में युवा इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने पिछले कुछ दिनों में कई ट्रेनों को निशाना बनाया है और उनमें से कई को आग लगा दी है। इस बीच, राहुल गांधी रात करीब आठ बजे ईडी मुख्यालय से निकले। नेशनल हेराल्ड मामले में उनसे मंगलवार को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई।

https://twitter.com/ANI/status/1539229688781950976?s=20&t=6TGWMA0APkk1ms6kFRDmZw

दरअसल, दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस के ‘सत्याग्रह मार्च’ के बीच महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिरासत में लिए जाने के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर थूकती हुई नजर आ रही हैं। कांग्रेस नेता की इस हरकत पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने जा रही है। बता दें कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है, जब पार्टी नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा था, तब डिसूजा बस की सीढ़ियों पर खड़े होकर सुरक्षाकर्मियों पर थूकती नजर आ रही हैं। हालांकि, डिसूजा ने बाद में एक ट्वीट में कहा कि उनके मुंह में कुछ गंदगी और धूल चला गया था, जिसे वह मुंह से बाहर निकाल रही थीं। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों का अनादर करना उनका इरादा नहीं था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)