इंदौर: पूर्व मंत्री और राऊ विधानसभा से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किसान आंदोलन के बाद हुए मामले में इन चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद ये सभी फरार थे। गुरुवार को पटवारी का भाई खुद राजेंद्र नगर थाने पहुंच गया। देर शाम सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी को जेल भेजने का आदेश दिया है।
किसान आंदोलन के दौरान किया था हमला
दरअसल, किसान आंदोलन में विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और उनके साथ गिरफ्तार तीन साथियों पर केस दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि इन चारों ने किसान आंदोलन के दौरान दो जानलेवा हमले किए थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प भी हुई और थाने का घेराव किया गया। मामले की अगली सुनवाई में चारों कोर्ट में पेश नहीं हुए। तभी से वह फरार चल रहा था। सभी के खिलाफ कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया था। पुलिस वारंट तामील कराने में जुटी थी।
यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में लगा प्रदूषण का आपातकाल, गैस चैंबर बनी राजधानी
चारों को भेजा गया जेल
इसी बीच नाना पटवारी और उनके साथी खुद पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, किसान आंदोलन के दौरान राजेंद्र नगर में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। दंडोतिया के मुताबिक, विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी, दोस्त सचिन, अशोक और जितेंद्र गुरुवार दोपहर राजेंद्र नगर थाने में पेश हुए थे। इसके बाद देर शाम चारों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)