Home छत्तीसगढ़ Mungeli: तेज रफ्तार बस से टकराकर स्काॅर्पियो के उड़े परखच्चे, कांग्रेस नेता...

Mungeli: तेज रफ्तार बस से टकराकर स्काॅर्पियो के उड़े परखच्चे, कांग्रेस नेता जख्मी

accident-in-mungeli-chhattisgarh

मुंगेली : मुंगेली जिले (Mungeli) के सरगांव थाना अंतर्गत शुक्रवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव की स्कॉर्पियो में आमने-सामने टक्कर हो गयी। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस से टकराने के बाद स्कॉर्पियो पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन के चालक सहित कांग्रेस कमेटी के सचिव व उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह घनश्याम वर्मा अपनी पत्नी के साथ मुंगेली जिले (Mungeli) के पथरिया से स्कार्पियों में सरगांव जाने के लिए निकले थे। रास्ते में बावली गांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस और सामने से आ रही स्कार्पियों में जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में बस से टकराकर स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घनश्याम वर्मा और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक वाहन में ही फंस गया।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ को रास आ रहा काला नमक चावल, धान के बीज की बढ़ी मांग

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश सचिव घनश्याम वर्मा को तत्काल कार से निकालकर सरगांव के अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पति-पत्नी को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, हादसे के बाद कार के दरवाजे को सेबल से तोड़कर स्क्रैप में फंसे चालक को बाहर निकाला जा सका। चालक को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version