Home मध्य प्रदेश राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस ने बीजेपी कार्यालय का...

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस ने बीजेपी कार्यालय का किया घेराव, की नारेबाजी

खंडवा : राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भाजपा कार्यालय का घेराव किया। कार्यालय के सामने खड़े होकर भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यालय से खदेड़ दिया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर वाहनों में थाने लाया गया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक ककार्रवाई की गयी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने के खिलाफ शनिवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस किसी तरह उन्हें भाजपा कार्यालय से उठाकर थाने ले गई। प्रदर्शन में अर्श पाठक, कुंदन मालवीय, मोहन धाकसे, मनोज भरतकर, इंदल सिंह पंवार, इकबाल कुरैशी, दीपक मुल्लू राठौड़, सुनील सकरगाये, श्याम यादव, रचना तिवारी, हेमलता पालीवाल, विकास व्यास, आलोक सिंह रावत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई 22 मई तक टली

24 मार्च को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा

इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा है कि 24 मार्च देश में काला दिवस के नाम से जाना जाएग। सच बोलने की, सच बोलने की आजादी इस देश में खत्म की जा रही है। जिस तरह से तानाशाही केंद्र सरकार ने हमारे नेता राहुल गांधी को अयोग्य करार दिया है, उससे लगता है कि संसद में भी बोलने की आजादी नहीं है। सत्य को परेशान किया जा सकता है पर पराजित नहीं किया जा सकता। हम उनसे लड़ेंगे और जीतेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version