Home फीचर्ड चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस में मचा घमासान, हटाए गए सचिन पायलट...

चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस में मचा घमासान, हटाए गए सचिन पायलट के पोस्टर

जयपुरः राजस्थान में आज से होने वाले तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Chintan Shivir) से पहले कांग्रेस में मचे घमाशान की खबरें सामने आ गई है। चिंतन शिविर को लेकर उदयपुर शहर को पोस्टर और कांग्रेस के झंड़ों से पाट दिया गया है, लेकिन कुछ दिन पहले लगाए गए पूर्व कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के उदयपुर में लगाए गए पोस्टर और होर्डिग शहर में पार्टी के ‘चिंतन शिवर’ से पहले हटा दिए गए हैं। पायलट के समर्थकों ने होटल, एयरपोर्ट और उदयपुर के अन्य इलाकों में उनके स्वागत के लिए होर्डिग और पोस्टर लगाए गए थे।

ये भी पढ़ें..भारत जैसे देशों के लिए अहम तकनीकी सफलताएं लेकर आए सुंदर पिचाई

पायलट (Sachin Pilot) के समर्थकों ने बताया कि बुधवार की देर रात और गुरुवार की सुबह शहर के अलग-अलग इलाकों से होर्डिग और पोस्टर हटा दिए गए। जहां पायलट के समर्थकों ने कहा कि प्रशासन ने इन पोस्टरों को हटा दिया है, वहीं उदयपुर के जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि पोस्टर लगाने या हटाने में प्रशासन की कोई भूमिका नहीं है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ‘चिंतन शिविर’ (Chintan Shivir) की तैयारियों की समीक्षा के लिए उदयपुर में हैं।

जब इस मुद्दे पर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से जब जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा, “चिंतन शिविर से जुड़े सभी काम एआईसीसी देख रही है। इस संबंध में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। मेरी जानकारी में.. और मैंने इस संबंध में किसी प्रकार का कोई निर्देश नहीं दिया है।”

जबकि इस मामले में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का कहना है कि जिला प्रशासन की जिम्मेदारी पोस्टर हटाने और लगवाने की नहीं है। यह पार्टी स्तर का मामला है। इसमें प्रशासन की कोई भूमिका नहीं। हालांकि यह पता लगा कि जिला कांग्रेस कमेटी के नेता ने कहा कि शहर में ऐसे पोस्टर हटवाने के लिए अवश्य कहा गया था कि जिनमें समर्थकों के भी फोटो लगे हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version