J&K: आज जम्मू पहुंचेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, अशोक नगर में राहुल गांधी करेंगे जनसभा

bharat-jodo-yatra
 bharat-jodo-yatra

जम्मूः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कन्याकुमारी से होकर कठुआ, सांबा और विजयपुर से होती हुई कड़ी सुरक्षा के बीच आज जम्मू शहर पहुंचेगी। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार सुबह 7 बजे सांबा जिले के विजयपुर से शुरू हो चुकी है। यह दोपहर लगभग 12 बजे के करीब जम्मू के सतवारी पहुंचेगी। सतवारी चौक से कुछ पहले अशोक नगर में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें..यूपीः उन्नाव में अनियंत्रित डंपर ने कार में टक्कर मारने के बाद राहगीरों को कुचला, छह की मौत

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के साथ में कांग्रेस नेता वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, रजनी पाटिल समेत तमाम नेता शामिल हैं। जम्मू में राहुल की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। दरअसल शनिवार को जम्मू के नरवाल मंडी इलाके में हुए बम धमाकों के बाद आयोजन स्थलों और राहुल गांधी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। यह यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर मैदान पहुंचेगी। जम्मू-कश्मीर में यह यात्रा कठुआ, सांबा और विजयपुर से होती हुई कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को जम्मू पहुंच रही है। कुंजवानी चौक पर स्वागत के बाद अशोक नगर के पास जम्मू-कठुआ नेशनल हाईवे पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

वहीं भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए जम्मू आने वाले वाहनों का रास्ता बदला दिया गया है। राष्टृीय राजमार्ग से जम्मू शहर आने वाले वाहनों को कुंजवानी चौक से प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को नरवाल से होकर शहर में दाखिल कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि राहुल की यात्रा सिद्धड़ा स्थित वन सुरक्षाबल मैदान पर रात्रि विश्राम करेगी।

फिर शेड्यूल के मुताबिक 24 जनवरी की सुबह 8 बजे यात्रा शीतली से शुरू होगी जो नगरोटा के पुराने रूट से होते हुए आर्मी गेट रेंबल उधमपुर तक जाएगी। इसके अगले दिन 25 जनवरी को यात्रा फिर सुबह 8 बजे मैत्रा रामबन से शुरू होकर खोबाग तक जाएगी और दोपहर 2 बजे हरपुरा बनिहाल के लिए रवाना होगी। इस दौरान शाम 4 बजे लंबेड बनिहाल में कार्नर बैठक होगी । गणतंत्र दिवस पर भारत जोड़ो यात्रा को विश्राम दिया जाएगा। वहीं जम्मू-कश्मीर में राहुल की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)